कुए में गिरा युवक , पाच दिन बाद जीवित निकाला - TechY Fatu

 मौत को मात- शोर्टकट के चक्कर में जा गिरा था 5 दिन तक तडपता रहा मदद के लिए  




कहते है कि मारने वाले से बचाने वाला बलवान होता है | दोसा जिले  के भंदारेज मोड़ के समीप गुरुवार को एक युवक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब वह पाच दिन दिन बाद कुए से जीवित बाहर निकाल लिया गया | राजमार्ग 21 के समीप भंदारेज मोड़ पर पाच दिन पहेले करीब पचास फिट गहरे सूखे कुए में गिरा युवक मौत को मात देते हुए जिंदा निकाला दिया गया | यह युवक गत दिनों लगातार आवाज पर आवाज लगाता रहा | लेकिन कोई सुन नही पाया | पाच दिन बाद जब किसी ने आवाज सुनी तो लोग उसे बचाने पहुचे और कुए से जिंदा निकाल दियागया | उस युवक का नाम महेंद्र बावरिया के जीवन में कुछ ऐसा ही घटित हुआ | 

नाकाबंदी देखकर अपनाया शोर्टकट  

महेंद्र पाच दिन पहले 30 अगस्त को हाईवे से जा रहा था, तभी नाकाबंदी देखकर डर गया और बाइक को छोड़कर पैदल शोर्टकट रास्ते की तरफ निकला, लेकिन अंधेरे में समतल कुए में अचानक गिर गया | जंगल के खेत में इस गहरे सूखे कुए में खूब चिलाता रहा, लेकिन किसी ने न आवाज सुनी और ना ही कोई मदद के लिए आया | लेकिन इस बिच गुरुवार को कुछ लोग खेत के समीप भैस चराने के लिए पहुचे तो कुछ आवाजे आई | कुए में देखा तो एक जना बुरी हालत में पड़ा है | लोगों ने आवाजे तो जीवन की टूटती डोर जुड़ने ने लगी | लोगों ने पुलिस को सूचना दी पानी व खाना भी पहुचाया | मोके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों कि मदद से महेंद्र को रस्सी से कुए से बार निकाला कर हॉस्पिटल पहुचाया | 


PUBG ban in India - Click to Read

BSTC result 2020 - Click to Read

    
     Thank You Very Much ! 





Post a Comment

Previous Post Next Post