सराडा उपखंड में कोरोना का कहर जारी, आकड़े पहुचे 100 के पास !!

 सराडा ब्लॉक शतक के करीब 



सराडा क्षेत्र में कोविड-19 धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करते हुए नजर आ रहा है हर दिन कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है प्रशासन अपनी और से भरपूर प्रयास करने के साथ-साथ लोगों को सरकार की गाइडलाइन की पालना करने के लिए आह्वान कर रहा है परंतु लोगों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन बंद होने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन क्षेत्र में ऐसे आयोजन किए जा रही रहे जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क को लेकर भी धज्जियां उड़ाई जाती है लोगों द्वारा इस तरह की लापरवाही से आने वाले समय में सराडा क्षेत्र में कॉविड 19 का विकराल रूप देखने को मिल सकता है | 

सराडा क्षेत्र में कोविड-19 की दूसरी लहर शतक के करीब
कोविड-19 को लेकर सराडा  क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है कॉविड की दूसरी लहर में प्रतिदिन कोविड-19 की संख्या बढ़ती जा रही है उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को दस पॉजिटिव मिलने के साथ ही करीब शतक के पास आंकड़ा पहुंचने वाला है अब तक 98 पॉजिटिव केस आ चुके हैं | 


-: कहा कितने पॉजिटिव :- 

  • परसाद - 03 कोरोना पॉजिटिव 
  • जावर माइंस - 03 कोरोना पॉजिटिव 
  • बडगाव - 01 कोरोना पॉजिटिव 
  • चंदोड़ा - 01 कोरोना पॉजिटिव 
  • कुंडा - 01 कोरोना पॉजिटिव   

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post