पॉजिटिव बढ़ने पर टीकाकरण में हुई गति
सराडा उपखंड क्षेत्र में कोरोना को लेकर लोगों में धीरे-धीरे सावधानी देखने को मिल रही है और कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है और साथ ही साथ कोरोना का कहर भी जारी है बुधवार को सराडा उपखंड क्षेत्र में फिर 6 कोरोना पॉजिटिव मिले | जानकारी के अनुसार जावर माइंस,सराडा,परसाद, सेमारी निम्न क्षेत्रो में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मिले है . जिनकी जानकारी निम्नलिखित है |
- परसाद - एक पॉजिटिव
- सराडा - एक पॉजिटिव
- जावर माइंस - तीन पॉजिटिव
- सेमारी - एक पॉजिटिव
और आज 15 केद्रो पर करीब 1488 लगवाये कोरोना के टिके साथ ही साथ प्रसाशन दुआरा सराडा,सेमारी व जयसमंद में करीब 15 चालन काट कर करीब 2600 रूपये की वसूली की सराडा उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने क्षेत्र के लोगो को सरकार की गाइड लाइन का पालना कर अधिक से अधिक टीकाकरण करने का आवाहन किया | (सराडा उपखंड क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना विस्फ़ोट, जानिए विस्तार से <Click To Read>
Post a Comment