सराडा थाना क्षैत्र की घटना
Click to Zoom |
सराड़ा थाना क्षेत्र के बलूआ गांव के अरगात फला मे एक नवजात बच्ची के मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर सराडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को सराडा सीएचसी पर लेकर पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार बलूआ गांव के अरगात फला बलुआ मे सुबह सुबह अमृतलाल मीणा घर से काम पर जा रहा था उसी दरमियान उसकी नजर सडक़ किनारे झाडय़िों में कुछ हलचल के साथ वस्तु पड़ी हुई देखी नजदीक जाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई उसने देखा कि एक जीवित भ्रुण जैसा दिख रहा है तत्काल उसने घर पर परिवार के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी जिस पर घर के लोग भी वहां पहुंच कर उस नवजात बच्ची को घर पर लाऐ ओर घरवालों ने तत्काल सराडा पुलिस को सूचना दी ।
नवजात बच्ची |
Post a Comment