Pre D.EI.Ed परीक्षा आज : राजस्थान प्रदेश में 6.69 लाख व राजधानी में 53 हजार छात्र देंगे परीक्षा
प्रदेश में Pre D.EI.Ed परीक्षा सोमवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी | प्रदेश में 6.69 लाख छात्र परीक्षा देंगे
परीक्षा का जिम्मा पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाए बीकानेर के पास है | विभाग के अनुशार सोशल
distancing की पालना करते हुए एक कमरे में केवल 15 छात्र ही परीक्षा देंगे | पिछले साल तक एक कमरे में 24
छात्र ही परीक्षा देते थे | इसी के चलते इस साल 1444 परीक्षा केन्द्रों की संख्या बड़ाई गयी है | परीक्षा केन्द्रों पर
छात्र को एक घंटे पहले पहुचना होगा | स्क्रीनिंग के बाद हाथ धुलवाकर प्रवेश दिया जायेगा | बिना मास्क प्रवेश
नही मिलेगा |
....तो अलग बिठायेगे.......
तापमान अधिक आने पर, कोरोना सेम्पल देकर आने [ रिपोर्ट आने से पहले तक ] या अन्य कोई
लक्षण दिखाई देने पर परीक्षा केन्द्र पर अलग बिठाया जायेगा |
Udaipur - में कुल 254 परीक्षा केन्द्र है |
BSTC SYLLABUS 2020 LINK
Perfect information
ReplyDeletePost a Comment