लद्दाख से अरुणाचल तक ड्रैगन की चालबाजी
29 - 30 अगस्त की रात घटना, सेना ने सोमवार को बताया
गलवान के 75 दिनों बाद फिर जड़प
लद्दाख के इलाके में भारतीय सेना ने चीनी सेना के दुस्सास की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है | चीनी सेना ने 29 - 30 अगस्त की रात लद्दाख में पांगोंग त्सो झील के ठीक दक्षिण वाले क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सतर्क भारतीय सेना ने फोरन ही चीन के करीब 500 सेनिको को इलाके से खदेड़ दिया | घटना L.A.C इस पार ' ठाकुंग ' में हुई | दोनों देशो की सेना के बिच यह झडप गलवान घाटी की हिंसक भिड़त के 75 दिनों बाद हुई है
भारतीय सेना ने सोमवार को पीआइबी की और से बयान जारी किया गया| जड़प के बाद भारतीय सेना ने उस इलांके मे 800 अतिरित्क जवानो को भेजा है |
-------चीनी सेनिको की कब्रे आई सामने --------
गलवान जड़प में चीनी सेनिको पैर अब तक चुप्पी सधी हुई है | पहली बार चीनी ट्विटर यूजर ने एक कब्रिस्तान की फोटो शेयर कर बताया है कि यह उन्ही चीनी सेनिको की कब्र है जो 15 जून को मारे गये थे |
------ फिर मुकर गया ड्रैगन ------
हमने L.A.C पार नही की : चीन
चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि चीन की सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा [ L.A.C ] का सख्ती से पालन करती है | चीन की सेना ने कभी भी इस रेखा को पार नही किया है |
---------------प्रधानमंत्री मोन क्यों : सुरजेवाला-------------
-------------------------------------------------Thanks For Reading---------------------------------------------------
Post a Comment