पंचायत चुनाव - पहले चरण के लिए आज भरे जायेगे नामाकन और इन नियमों का करना होगा पालन

 कोरोना को मद्देनजर रखते हुए होंगे चुनाव 


कोरोना को मद्देनजर रखते हुए उपायों के साथ हो रहे पंचायत चुनावों के पहले चरण के लिए शनिवार को नामांकन भरे जायेगे | सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 1003 सरपचों और 9355 वार्ड पंचो के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जाएंगे किये जा सकेंगे | प्रत्याशियों को कोविड गाइडलाइन की पालना करनी होगी | आयोग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया की  20 सितम्बर को नामांकन पत्रों की सविक्षा होगी | इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे | चुनाव चिन्ह आवटन और अभ्यार्थी की सूची का प्रकाशन 20 सितम्बर को होगा | पहले चरण के लिए 28 सितम्बर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा | 

चीनी वैज्ञानिक का खुलासा - वुहान लैब से ही निकल कर दुनिया में फैला है कोरोना वायरस 




चीन की मशूहर वारयोलॉजिस्ट ने दावा किया है कि चीन ने कोरोना वायरस पैदा किया है | होन्ग - कॉन्ग स्कूल चीन की वारयोलॉजिस्ट डॉ ली-मैंग यान ने दावा किया है पेइचिंग को कोरोना वायरस के बारे में तब ही पता चल गया था महामारी फैलना शुरू नहीं हुआ था  | यह दावा करने के बाद से वह अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर है | पूरा पड़े ) 

21 सितम्बर से कक्षा 9 से 10 की पढ़ाई लेकर राज्य सरकार की गाइडलाइन जारी 


केन्द्र सरकार ने 21 सितम्बर से गाइड लाइन के साथ ही नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थी के लिए स्कूल के दरवाजे खोलने का निर्णय लिया है | 
लेकिन 12 दिन बाद स्कूल खुलने के प्रयासों के बीच अभिभावक, सरकारी व निजी स्कूल प्रबंधक और शिक्षको की तरफ से इसे लेकर तरह तरह की प्रतिक्रिआऐ आ रही है | हालांकि ग्रामीण इलाकों में अधिकांश अभिभावको ने साफ कर दिया है कि सुरक्षित माहौल मिलने की गारंटी हो, तो वे अपने बच्चों को पढ़ने भेजेंगे | ( पूरा पढ़े )

Other Links -------------------------------

3 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post