कोरोना को मद्देनजर रखते हुए होंगे चुनाव
कोरोना को मद्देनजर रखते हुए उपायों के साथ हो रहे पंचायत चुनावों के पहले चरण के लिए शनिवार को नामांकन भरे जायेगे | सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 1003 सरपचों और 9355 वार्ड पंचो के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जाएंगे किये जा सकेंगे | प्रत्याशियों को कोविड गाइडलाइन की पालना करनी होगी | आयोग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया की 20 सितम्बर को नामांकन पत्रों की सविक्षा होगी | इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे | चुनाव चिन्ह आवटन और अभ्यार्थी की सूची का प्रकाशन 20 सितम्बर को होगा | पहले चरण के लिए 28 सितम्बर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा |
चीनी वैज्ञानिक का खुलासा - वुहान लैब से ही निकल कर दुनिया में फैला है कोरोना वायरस
चीन की मशूहर वारयोलॉजिस्ट ने दावा किया है कि चीन ने कोरोना वायरस पैदा किया है | होन्ग - कॉन्ग स्कूल चीन की वारयोलॉजिस्ट डॉ ली-मैंग यान ने दावा किया है पेइचिंग को कोरोना वायरस के बारे में तब ही पता चल गया था महामारी फैलना शुरू नहीं हुआ था | यह दावा करने के बाद से वह अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर है | ( पूरा पड़े )
21 सितम्बर से कक्षा 9 से 10 की पढ़ाई लेकर राज्य सरकार की गाइडलाइन जारी
Other Links -------------------------------
TQ
ReplyDeleteNot A Problem !
DeleteNot A problem !
ReplyDeletePost a Comment