कक्षा 9 से 12 तक की स्कूल होंगी चालू , इन नियमों का करना होगा पालन

 देश के कुछ राज्यों में 21 सितम्बर से कक्षा 9 से 12 तक की स्कूल चालू आज से 





देश के कुछ राज्यों में 21 सितम्बर से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल आंशिक रूप से खुलेंगे | शुरू में केवल 50 प्रतिशत टीचर्स और स्टाफ के साथ स्कूल खुलेगे | बच्चे स्कूल में तभी दाखिल हो सकेगे जब उनके पास अभिभावक की लिखित अनुमति देंगे | इसके अलावा स्कूल में कोरोना से बचने के लिए सोशल डिशटेनसिंग और मास्क अनिवार्य है | एंट्री पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी खुले में क्लास नही लगेगी, साथ ही सीटिंग अरेजमेंट ऐसा होगा जिससे छात्रों के बीच कम से कम 6 फिट की दुरी पर बैठेंगे |  

 वुहान लैब से ही निकल कर दुनिया में फैला है कोरोना वायरस -चीनी वैज्ञानिक का है दावा 




चीन की मशूहर वारयोलॉजिस्ट ने दावा किया है कि चीन ने कोरोना वायरस पैदा किया है | होन्ग - कॉन्ग स्कूल चीन की वारयोलॉजिस्ट डॉ ली-मैंग यान ने दावा किया है पेइचिंग को कोरोना वायरस के बारे में तब ही पता चल गया था महामारी फैलना शुरू नहीं हुआ था  | यह दावा करने के बाद से वह अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर है | पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करे 

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post