सराडा उपखंड धीरे धीरे हॉटस्पॉट बनता नजर आ रह है
Covid -19 |
सराडा क्षेत्र में कोविड-19 धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करते हुए नजर आ रहा है हर दिन कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है प्रशासन अपनी और से भरपूर प्रयास करने के साथ-साथ लोगों को सरकार की गाइडलाइन की पालना करने के लिए आह्वान कर रहा है परंतु लोगों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है | [ कुए में गिरने से महिला की मौत, 12 घंटे बाद कुए से निकाला शव -:Click to Read:- ]
उपखंड क्षेत्र में कोविड-19 के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं ग्रामीणों की लापरवाही के चलते सराडा उपखंड धीरे-धीरे हॉटस्पॉट बनता हुआ नजर आ रहा है कोविड-19 की दूसरी लहर में डेढ़ सौ के करीब आंकड़ा पहुंचने को आया है परंतु मेडिकल विभाग की ओर से अभी सेम्पलिंग शुरू नहीं की गई है रविवार को उपखंड क्षेत्र के एक 20 कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गये है [ जिनकी जानकारी निम्न है ] प्रशासन की ओर से लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं | [ कॉरोना के टीके की जगह लगा दिया कुत्ते के काटने का टीका Click ]
-: कहा कितने पॉजिटिव :-
- जावर माइंस - 5 कोरोना पॉजिटिव
- कुंडा - 4 कोरोना पॉजिटिव
- परसाद - 4 कोरोना पॉजिटिव
- बडावली - 1 कोरोना पॉजिटिव
- सेंथल [ सराडा ] - 1 कोरोना पॉजिटिव
- करोडिया - 1 कोरोना पॉजिटिव
- पाल सरसिया - 1 कोरोना पॉजिटिव
Post a Comment