आज ओर मिले 50 कोरोना पॉजिटिव
सराडा उपखंड क्षेत्र में covid-19 का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है हर दिन नए रिकॉर्ड कायम हो रहे है प्रशासन के सख्त गाइडलाइन के बावजूद भी क्षेत्र के लोग covid-19 की गाइड लाइन की अवहेलना करते हुए नजर आ रहे है छोटे छोटे दुकानदार अपनी मनमर्जी से दुकानों के आधे शटर खोलकर भी अपनी मौत को बुलाना देते हुए नजर आ रहे है उपखंड क्षेत्र में रविवार को नया रिकॉर्ड बनते हुए करीब 50 पॉजिटिव मिले जिसमे अधिकतर परसाद व जावर माइंस के साथ साथ अन्य गाव के भी लोग पॉजिटिव आये आपको बता दे की पिछले हर दिन 20,25 पॉजिटिव केस आ रहे है परन्तु रविवार को रिकॉर्ड तोड़ पॉजिटिव आये |
Post a Comment