माँ ने 3 लाख रूपये की सुपारी देकर करवाई , पुत्र की हत्या

 

मामले में बड़ा दामाद भी शामिल , पुलिस दामाद और सुपारी किलर को कर चुकी है गिरफ्तार 

भरतपुर पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी महिला को किया गिरफ्तार | महिला ने अपने ही पुत्र को 3 लाख की सुपारी देकर हत्या करवाई | पुलिस मामले में पहले बड़े दामाद वह सुपारी किलर को गिरफ्तार कर दिया है | थाना प्रभारी राम नाथ गुज्जर ने बताया की गाव ओल थाना फरह जिला मथुरा निवासी राधाचरण ने गत 21 मार्च को गाव ओल थाना फरह जिला निवासी गीता लोहार समेत तीन,चार जनों को खिलाफ उसके भांजे को गोली मारकर हत्या कर दी | भांजे की लाश को जंगले में फ़ेक देने का मामला दर्ज कराया | (आग से जलकर राख हुए 15 बोरी गेहू) प्रकरण की जाच करते हुए पुलिस ने मामले में दामाद विपिन निवासी सनोरा जिला मथुरा बाद में सुपारी किलर महेंद्र को भी गिरफ्तार कर दिया |पूछताछ में सामने आया कि मृतक की माँ गीता लोहार ने ही पुत्र जीतेन्द्र की हत्या करवाने के लिए यूपी के मथुरा इलाके के गिरोह छविराम को 3 लाख रूपये की सुपारी दी और बतोर एडवांस में 50 हजार रूपये गत  1 जनवरी को ही दे दिए थे गत 20 मार्च को हत्या होने के बाद उसी रात माँ ने गिरोह को डेढ़ लाख रूपये और दे दिए | 

मारपीट से नाखुश थी माँ 

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार माँ गीता लोहार अपने पुत्र जीतेन्द्र दुआरा आएदिन उसके मारपीट करने से नाराज थी | जिस पर उसने हत्या करवाने की योजना बनाई | इसमें उसका साथ बड़े दामाद विपिन ने दिया | 

Post a Comment

Previous Post Next Post