सराडा क्षेत्र के सल्लाडा ग़ाव के पदमपुरा में सुबह किसान के निवाला छीन गया उसकी आखो के सामने देखते ही देखते अपनी 4 महीने की कड़ी मेहनत जलकर राख हो गयी | जानकारी के अनुसार गौतम पिता पहाडा गायरी (पदमपुरा) अपने परिवार के साथ गेहू की कटी हुई फसल को एकत्रित कर रहे थे| एकत्रित करते करते गौतम की पत्नी को प्यास लगी वह नजदीकी कुए पर पानी लेने गयी उसी दरमियान किसी अज्ञात व्यक्ति दुयारा गेहू के केंद्रीय में आग लगा दी जिससे देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया | देखते ही देखते आसपास ग़ाव के दर्जनों की संख्या में किसानो ने पहुचकर आग पर काबू पाया जानकारी के अनुशार करीब 15 बोरी गेहू जलकर राख होने की जानकारी मिल रही है पीड़ित परिवार ने बताया कि कोई काले रंग का टीसर्ट पहन रखे युवक ने यह हरकत की थी |
Bohot Bura Huya
ReplyDeletePost a Comment