खाते में अचानक आए 10 करोड़, बैलेंस चेक करते ही रह गई हैरान

👉 बैंक और पुलिस मामले की जांच में जुटे 👈


क्या हो जब आप सोकर उठे और आपको पता चले कि आप करोडपति हो गये है आप अपना बैंक अकाउंट चेक करे और पता चले की आपके खाते में करोडो रूपये आ गये है | ऐसा ही उत्तरप्रदेश के छोटे से गाव की 16 वर्षीय गरीब किशोरी सरोज के साथ ऐसा ही हुआ, यह घटना सोमवार को हुई, जब वह सुबह उठ कर बैंक में अकाउंट चेक करवाने गयी तो बैंककर्मी ने बताया कि आपके खाते के 9 करोड़ 99 लाख 4 हजार 736, इतने रूपये खाते में देखकर तत्काल पुलिस व बैंककर्मी को बताया इसके बाद उसके खाते को सिल कर लेनदेन को रोक दिया | 

👉 अनजान व्यक्ति का आया फोन, माँगा था ATM कार्ड ?
बेटी सरोज ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि दो साल पहले किसी रिश्तेदार का देहांत हो गया था, उसके 2 दिन किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आया और कहा कि पीएम आवास दिला ने के नाम पर उसने आधार कार्ड व फोटो मांगे थे सरोज में आधार कार्ड कि कॉपी व दुसरे कागजात उसके बताये गये पते पर भेज दिए, बाद में सरोज के नाम से एक डाक में से ATM कार्ड मिला, जिसे उस व्यक्ति के कहने पर सरोज ने उसके दिए हुए पते पर भेज दिया और ATM के पिन भी दे दिया ( हमारे मुताबिक उस व्यक्ति का नाम निलेश था  जो भोली भली अनपढ़ सरोज को फसा  रहा था  )

सरोज का फोटो 
👉 कभी स्कूल भी नही गयी है सरोज ?
हैरानी इस बात कि है 16 साल की सरोज के खाते में करोडो रूपये आए है, वह पढ़ी लिखी नही है सरोज के मुताबिक उसके पिता अहमदाबाद के किसी छोटे से गेराज में काम करते थे, वह बड़ी मुश्किल से अपने हस्ताक्षर कर पाती थी, उसने अपने हस्ताक्षर से ही अपने खाता खोला था, अब अचानक खाते में करीब 10 करोड़ रूपये आ जाने के बाद वह और उसका परिवार बेहद डर गये है थे | 



Post a Comment

Previous Post Next Post