सराडा ब्लॉक स्तरीय गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह 2021


सराडा  ब्लॉक स्तरीय गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह 2021 आज ब्लॉक सराडा के सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप जिला प्रमुख एवं राज्य सरकार द्वारा हाल ही में मनोनीत राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्श दात्री परिषद के सदस्य लक्ष्मी नारायण पंड्या,अध्यक्ष पूर्व विधायक एवं सराड़ा प्रधान बसंती देवी मीणा, विशिष्ट अतिथि कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष गणेश लाल चौधरी,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंपालाल व्यास, संदर्भ व्यक्ति बालकृष्ण मीणा,प०स० सदस्य देवीलाल मेघवाल,सरपंच मणिलाल मीणा,उप सरपंच नावेद मिर्ज़ा, विधानसभा अध्यक्ष हरीश सोनी,मोडिलाल सेंबारा, नाथूलाल पटेल,हीरालाल पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। 

 इस कार्यक्रम के तहत इंदिरा प्रियदर्शनी योजना में एक बालिका करिश्मा तेली व गार्गी पुरस्कार में 27, सीनियर कला वर्ग में 50, विज्ञान वर्ग में 17, वाणिज्य वर्ग में एक बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post